in

एक अनमोल ज्ञान की प्राप्ति का मार्ग

कोई दे तो दे मुझे

चांद सी शीतलता

फूल सी कोमलता

जल सी पारदर्शिता

भूमि सी स्थिरता और

बुद्ध सी शांतचित्त की धीरता और गंभीरता

मौन रहना सीख जाये गर कोई और

खुद के मन को शान्त करे तो

उसे हर सवाल का जवाब

हर समस्या का समाधान और

हर पहेली का हल मिल जायेगा

इस संसार में लोग भागते हैं

भोग विलासिताओं की वस्तुओं की ओर जो

अस्थाई है और दुख का कारण बनती है

सब कुछ जीवन में त्याग कर ही

सब कुछ प्राप्त होता है और

जीवन क्या है

यह समझ आता है

यही जीने का आधार है और

एक अनमोल ज्ञान की प्राप्ति का मार्ग है

जब साथ कुछ लेकर नहीं जाना तो इतना पाने की

होड़ क्यों

जो छोड़कर जाना है अपने पीछे उस पर ध्यान

केन्द्रित होना चाहिए और

सोच का दायरा बहुत विस्तृत होना चाहिए ताकि

सब कुछ इसमें समा सके

और सब कुछ साफ दिख भी

सके।