उसकी आंखें


0

उसकी आंखें

बहुत सुंदर हैं

बिना काजल की हैं लेकिन

प्राकृतिक रूप से

कजरारी हैं और

उसकी तरह ही दिलकश हैं

अपनी तरफ किसी को भी आकर्षित 

पलक झपकते ही कर लेती हैं

अपने पाश में बांधने की ताकत

रखती हैं

अपने व्यक्तित्व का परिचय

खामोश रहकर बोलती हुई

आंखों के माध्यम से देती हैं

उन आंखों को देखकर

मैं तो निहाल हो जाती हूं

उनमें कहीं गहरे डूब जाती हूं

सपनों की दुनिया में खो जाती हूं

ख्वाबों के जाल बुनने लगती हूं

उनमें उलझने लगती हूं

उलझकर संवरने लगती हूं

उन आंखों की सादगी देखकर

मैं अभिभूत हो जाती हूं

उन आंखों की गहराई में

उतरकर मुझे एक आत्मिक

संतोष की प्राप्ति होती है

जीवन में एक ठहराव सा

महसूस होता है

प्रभु की प्राप्ति का कोई

मार्ग सा मिलता है

प्रेम के अहसास का

अपनी बाहें फैलाये कोई

विशाल दर्पण मिलता है।


Like it? Share with your friends!

0

0 Comments

Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals