in

उम्मीद के साथ

सांझ की बेला में  

एक डूबते सूरज को भी 

इस उम्मीद के साथ देखें कि 

कल सुबह 

यह अवश्य उदय होगा,

जीवन में भी 

यही दृष्टिकोण विकसित करें और 

सहज भाव से इसे जियें।