इस क्रिसमस


0

इस क्रिसमस

सांता क्लॉस

देर रात मेरे पास आये

मेरी मां को वह साथ लाये

मैं बिस्तर पर पड़ी सो रही थी

मां जब से मुझे छोड़कर गई हैं

सबसे पहली दफा

मेरे पास आई

मेरे सिर पर हाथ फेर कर बोली कि

थोड़ा सा सरक जा और

पलंग पर अपने साथ मुझे भी

सोने के लिए जगह दे

यह सपना था या थी

कोई सच्ची घटना लेकिन

वह हैं कहीं तो मेरे

मन के आसपास ही

सच्चे दिल से प्रार्थना करो तो

कुछ भी पाना संभव है

क्रिसमस की रात में

मां खुद चलकर

मेरे समीप आई

इससे बढ़कर और क्या

उपहार होगा मेरे लिए

क्रिसमस आज मैं मनाऊंगी

धूमधाम से

अपनी मां की यादों को ही

कहीं फिर संग लिए।


Like it? Share with your friends!

0

0 Comments

Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals