आशा का भाव
अच्छा होता है
आशा किसी से करते रहने में
कभी कोई बुराई नहीं लेकिन
यह पूरी न हो तो
निराश भी नहीं होना चाहिए
आशावान बने रहने में
कभी कोई हानि नहीं होती
एक आशा पूरी न हो तो
कोई दूसरी तो होगी
जो पूरी न हो
उसका दुख न करो और
जो पूरी हो जाये
उससे खुश हो जाओ और
मन को उत्साहित कर लो
एक उत्सव मना लो
एक जश्न का माहौल
अपने चारों तरफ पैदा कर दो
आशा के झूले में तो
झूलते ही रहो
निराशा से भरे रहने से
कभी किसी का भला नहीं होता
खुद भी आशावादी बनो
निराशावादी को भी
आशावादी बनाने का प्रयत्न करो
एक आशा का फूल
दिल में खिलाये
रखने से
अपने ही मन का उपवन
महकता है
एक आशा का दीपक
अपने घर की देहरी पर
जलाये रखने से
अपने घर आंगन का अंधेरा
ही दूर होता है
आशा के फूल की महक से
दूसरों के जीवन की बगिया का
फूल भी महकता है और
उन्हें भी महकाता है
आशा के दीपक से
जग का अंधियारा भी दूर
होता है
आशा एक मन के नभ का
ऐसा टिमटिमाते सितारा है
जो बिना भेदभाव के
संपूर्ण सृष्टि को
समान रूप से
लाभान्वित करता है।