in

आज के युग का प्रेम

आसमान से

चांद सितारे तोड़कर लाना

तो भी आसान था लेकिन

आजकल की मेहबूबाओं के तो

यह अरमान होते हैं कि

उनका महबूब एक जंगल में जाकर जंगली चिड़िया के घोसले से

जो एक पेड़ के सीधे तने पर ही

बहुत ऊंचाई पर अंत की टहनी में कहीं घने पत्तों के पीछे छिपा है

उसके सारे तिनके अपनी चोंच में बीनकर 

उसके पास उनका आशियाना बसाने के लिए लाये

सच में बहुत ही हास्यास्पद है

आज के युग का प्रेम।