in

आगे बढ़

गर्व से सीना चौड़ा कर और

आगे बढ़ क्योंकि

ऐ मेरे दोस्त

जिंदगी अभी बाकी है

सपने अभी जिंदा हैं

रास्ते कदम के नीचे हैं

मंजिल दूर सही पर दिख रही है

आसमान की सिर पर छत है

जमीन पर यह दुनिया एक

आशियाने सी है तो

डर किस बात का है

हौसले का दम भर और

अपने जीवन की डगर पर

आगे बढ़।