in

आखिरी तोहफा

तोहफे तो

सारी उम्र मिलते ही रहे

लेकिन सबसे बड़ा तोहफा तो

किसी की खुद की उपस्थिति होती है

उसकी जिंदगी होती है और

कई लोगों की जिंदगी आपकी जिंदगी से भी

जुड़ी होती है

आपके प्रति समर्पित होती है

किसी की जिंदगी

किसी की मौजूदगी

किसी की सलामती ही

कई बार आपके लिये एक सबसे बड़ा

तोहफा होती है

जिससे प्रेम की एक अविरल धारा बहती ही रहती है

जिस दिन वह दुर्भाग्यवश नहीं रहते तो

वह प्रभु द्वारा प्रदत्त आपको जो अब तक

एक सुंदर तोहफा मिला हुआ था

वह उस मनुष्य का इस जमीन पर

आखिरी दिन और

आपके लिए एक आखिरी तोहफा

साबित होता है

इसके पश्चात तो बस

यादें ही शेष बचती हैं

यादों का पिटारा खोलकर

जब तब बैठो और

गिनते रहो

उन खुशनुमा पलों और

तोहफों को जो

उन्होंने जिंदगी भर

आपको प्रेम के धागों से

बांध बांधकर दिये

शुक्रिया अदा करो

उन प्यार करने वालों का

और प्रभु का

जिंदगी के सफर में कुछ लोग तो

मिले

निस्वार्थ भावना से

दिल से प्यार करने वाले और

तोहफे देने वाले

अपनी किस्मत पर नाज करो

क्योंकि हर किसी के भाग्य में

यह प्रेम की रेखा भी नहीं होती

इस सुख का योग नहीं

लिखा होता

पहला हो या आखिरी

हर किसी को जीवन में

प्यार नहीं मिलता,

प्यार भरे तोहफे नहीं मिलते।