कोई किताब न बन सको तो
किताब का कवर पेज या बैक कवर या
किताब का कोई एक सुंदर पन्ना बनने की ही कोशिश करो
पन्ना न बन सको तो
उसका शीर्षक बनने की कोशिश करो
उसकी कहानी या उस कहानी का कोई अंश बनने की कोशिश करो
एक पन्ने पर लिखी कहानी का कोई एक वाक्य बनने की कोशिश करो
वाक्य न बन सको तो उसका कोई शब्द, अल्पविराम, अर्धविराम,
पूर्ण विराम, पेज नंबर आदि बनने का प्रयास करो
कहने का तात्पर्य है यह है कि
जीवन भर खाली न रहो
अपनी जिंदगी की किताब में
कुछ भी लिखने की कोशिश करो
अपने जीवन के कैनवास को
चाहे तो किसी स्केच या
एक या जितने रंग तुम्हें मिलते चले जायें
उनसे रंगने या भरने की कोशिश करो।