in

सुंदरता का अर्थ

सुंदरता की परिभाषा क्या है

सुंदरता का अर्थ क्या है

सुंदरता का अर्थ

हर व्यक्ति के लिए अलग अलग है

किसी एक व्यक्ति को लें और

उससे इस विषय में पूछा जाये तो

वह हर बार एक अलग उत्तर देगा

अनुभव के आधार पर और

उम्र के हर पड़ाव पर

सुंदरता के मायने बदलते जाते हैं जैसे

जवानी में तन की सुंदरता अधिक भायेगी

किसी के सुंदर चेहरे की बनावट और उसकी

मुस्कुराहट शायद उसे आकर्षित कर सकती है

जब जीवन में परिस्थितियां विपरीत होती है या

कोई तनावग्रस्त होता है तो

उसे किसी के दो मीठे शब्दों का

सहारा चाहिए होता है

इस समय तन से अधिक मन की सुंदरता

राहत देगी

घर से निकाल दिये जाओ

सड़क पर दर दर भटक रहे हो

जो आगे बढ़ के हाथ थाम ले और आश्रय दे

उसकी दिल की सुंदरता से तुम बाग बाग हो जाओगे

उम्र के आखिरी पड़ाव पर तुम गर

बीमार हो

जो आदमी हो मजबूत और तुम्हारी करता हो

सेवा

उसी के ऋणी तुम हमेशा के लिए हो

जाओगे

एक सुंदर इंसान तो वही है जिसका मन और

आत्मा दोनों शुद्ध हों, सरल हों और सबको आत्मसात करने वाली हों

सबको साथ लेकर चलने वाली हों।

Leave a Reply