in

विनाश काले विपरीत बुद्धि

मैंने तुम्हें कहा था कि

मुझे चांद लाकर दो

तुम तो मेरे लिए

सूरज ले आये

मैंने तुमसे शीतलता मांगी थी और

तुमने तो मुझे ऊपर से लेकर नीचे तक

जलाकर रख दिया

मैं जब तुम्हें कहती हूं कि

चलो उत्तर दिशा की ओर

तुम चल पड़ते हो

दक्षिण दिशा की ओर

मैं कमरे की बंद खिड़की खोलती हूं

ताजी हवा के एक सुगंधित झोंके को

भीतर बुलाने के लिए

उसे सांसों में भरकर पल भर को

आनंदित होने के लिए

तुम फौरन ही और अवश्य ही

उस खिड़की को बंद कर देते हो

मैं खिड़की जब बंद करती हूं

बाहर के शोर और और सर्द मौसम को

अंदर आने से रोकने के लिए

तुम उसे तत्काल ही खोल देते हो

मैं तुम्हें कहती हूं कि

इस जलते हुए बिजली के हीटर की रॉड

के पास कागज लाकर मत

जलाओ

एक बाल्टी में इमर्शन रॉड लगाकर

पानी गर्म करते हुए उसमें

अपने हाथ की अंगुलियां मत डालो लेकिन

तुम ठीक इसका उल्टा करते हो

तुम्हें बैठने को कहो तो

तुम खड़े हो जाते हो

खड़े होने की कहो तो

बैठ जाते हो

कुछ खाने को या पीने के

लिए दो तो

उसे सहजता से हाथ में

अपने लेकर नहीं खाते

बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे

अपनी गाड़ी मत खड़ी करो लेकिन

तुम कूड़े के ऊंचे ढेर पर

गाड़ी चढ़ा कर बिजली के खंभे से

सटाकर ही कार पार्किंग करते हो

तुम्हें कहो कि अपनी एग्जाम की

स्कीम दिखा दो

तुम नहीं दिखाते और

इम्तिहान वाले दिन

घर में बिस्तर पर पड़े

सोते ही रह जाते हो

अपनी जिद के कारण

एग्जाम न देने के कारण

एक साल बर्बाद कर देते हो

ट्यूटर जो तुम्हें पढ़ाने आते हैं

उनका समय परिवर्तन करके

सबको चकमा देकर

तुम मैदान में क्रिकेट खेलने

भाग जाते हो

मैदान भी हर दफा बदल

देते हो ताकि

पकड़ में न आ पाओ

तुम्हारी इन अटपटी हरकतों के कारण

तुम्हारे टीचर भी तुम्हें देख

हमेशा यही मुहावरा दोहराते रहते थे कि

विनाश काले विपरीत बुद्धि

हर काम तुम अपने मन

मुताबिक करते हो और

वह भी बेढंगे तरीके से

सामने वाले की हर बात की

तुम काट करते हो

खासतौर पर मेरी

जैसे कि

यह एक चुनौती है और

जो भी कुछ कहा जा रहा है

उसका विपरीत करने की और

उसे सफलतापूर्वक कर दिखाने की

तुम काबिलियत रखते हो लेकिन

ऐसा करने से

तुम हर बार खतरा मोल लेते हो

सफर तय करके मंजिल तक

भी पहुंच ही लेते हो

यह अलग बात है कि

गिरते पड़ते और

समय अधिक लगाते हुए।