यह दृश्य और अधिक आकर्षित करते मुझे गर


0

फूलों से भरे रास्ते हैं

फूलों की वादियां हैं

फूलों से लदे पेड़ हैं

फूलों की खुशबुओं से महकता एक आंचल है

फूलों का रस बरसाते अंबार हैं

सब कुछ है मनभावन

मनमोहक

कोमल

हृदय के द्वार तक पहुंचता

उसके भीतर कहीं गहरे उतरता

यह दृश्य बहुत सुंदर हैं

मनोहारी हैं

अप्रतिम हैं

यह और अधिक आकर्षित करते

मुझे गर

तुम्हारी तस्वीर को भी कहीं अपने

आगोश में छिपाये होते

तुम्हें न जानने, न समझने और

न चाहने का गुनाह किया है

इन्होंने

लेकिन मैं इस तरह के अनुचित, अशोभनीय और

अप्रिय व्यवहार को कभी न दोहराऊंगी

मैं सब कुछ जानते हुए भी

सब कुछ नजरअंदाज करके

इनसे मोहब्बत करूंगी बिना शर्त, बदस्तूर और

बेशुमार।


Like it? Share with your friends!

0

0 Comments

Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals