in

भगवान का दूत

भगवान के घर से

आज मेरे पास

डाकिया आया है

मेरे मां बाप का एक पत्र

मेरे नाम

वह लेकर आया है

पत्र मेरे हाथों में पकड़ाकर

वह तत्काल प्रभाव से ही

वापिस लौट गया  

मैं उससे कुछ पूछ पाती

इससे पहले वह मेरी आंखों से ओझल हो गया

मुझे समझ आ गया कि

उसको मेरे मां बाप का एक प्रेम भरा संदेश

मेरे तक पहुंचाने की अनुमति थी लेकिन

वह अब कहां रहते हैं

उनका क्या है पता

कहां है ठिकाना

यह सब वह मुझे नहीं बता सकता था

भगवान का वह दूत था

आसमान से जमीन पर उतरकर

मेरे लिए

मेरे पास

मेरे समीप कुछ पलों के लिए आया था

वह भी फिर खो गया

न जाने कहां

ठीक जैसे मेरे मां बाप

बिछड़ गये थे

मिट गये थे

खो गये थे

हमेशा के लिए

मुझे छोड़कर चले गये थे

किसी दूसरी दुनिया में कहीं

रहने के लिए

बसने के लिए

जो हसरत जीने की

जमीन पर रहकर

पूरी कर न सके

उन्हें पूरा करके

कुछ खुशनुमा लम्हें

खुद के जीने के लिए।