in

बेआबरू

सरकने ही वाला था

सिर से मेरा दुपट्टा कि

मैंने समय रहते इसे

मेरे कंधे से उतर कर

बदन को छूकर फिसलते हुए

जमीन पर गिरने से बचा लिया और 

शरीफों की महफिल में

अपनी आबरू को

बड़े अदब से बेआबरू होने से

बचा लिया

दिल में पलते रिश्तों के

दरमियान भी

ऐसे ही सख्त मोटे कपड़े की

चादर से बने पर्दे तानकर

कसते रहो

रेशमी महीन जालीदार परत वाली चिलमन

यूं तो कहने को होती है

बहुत सुंदर, पारदर्शी और नाजुक मिजाज लेकिन 

इनसे बने घर स्थाई,

टिकाऊ और लंबे समय तक

टिकने वाले नहीं होते।