in

पहली बारिश

एक लंबे अंतराल के

पश्चात जो पड़ती है बारिश तो

ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे

वह ही है

मेरे जीवन में बरसने वाली पहली बारिश

पहली बारिश

महीने की पहली तारीख

पहली मुलाकात

पहली तकरार

यह सब पहले प्यार सा ही

कभी न खत्म होने वाले अहसास सा ही

बारिश थम जाती है पर

आसमान भी गीला होता है

मौसम भी सुरमई और

जमीन पर पड़ी इसकी बूंदों का भराव

एकाएक तो कहीं नहीं जाता है

पहली बारिश पहले प्यार सी नशीली

भूलने पर भी कहां भुलाई जाती है

यह तो गीली मिट्टी की सौंधी सौंधी खुशबू सी ही

अक्सर तन बदन और मन को

याद आती है।