in

नहीं चाह रही

मैं हार नहीं रही पर

मैं जीतना भी नहीं चाह रही

मैं नाराज नहीं हूं पर

मैं तुमसे कोई बातचीत करना नहीं चाह रही

मैं अवसाद में नहीं हूं पर

मैं कोई उत्सव मनाना नहीं चाह रही

मैं असफलता का मुंह नहीं देखना चाह रही पर

सफलता का फल भी चखना नहीं चाह रही

मैं रिश्तों के ताने बानों को न

उलझाना और न ही सुलझाना

चाह रही

मैं जिंदगी को समझ रही हूं पर

समझते हुए भी इसे समझना नहीं

चाह रही

मैं बहुत कुछ हासिल करना चाहती हूं पर 

नहीं हो रहा तो उसे पाना भी नहीं चाह रही

जिंदगी कठिन है

जटिल है

मेरी समझ से परे है

जिंदगी के चक्रव्यूह में प्रवेश

करना है सरल पर इससे बाहर

निकलना है अत्यंत कठिन

जिंदगी मुझे अपनी ओर बुला रही पर 

इससे दूर होकर मैं किनारा

करती जा रही

जिंदगी के करीब जाकर

इसकी गिरफ्त में फंसना नहीं चाह रही।