in

नये पलों की लड़ियों की एक नई शुरुआत

दिन को

सही प्रकार से व्यतीत करके

रात को एक चैन भरी नींद सो जायें

अगली सुबह या

हर सुबह जब भी उठें तो

एक फूल से खिलकर

तरोताजा होकर

मुस्कुराते हुए

खिलखिलाते हुए

चारों दिशाओं में अपनी सुगन्ध

बिखेरते हुए

एक सूरज की किरणों सा ही प्रकाश

हर सू फैलाते हुए

एक चिड़िया की तरह चहकते हुए

एक तितली की तरह फूलों पर

बाग में मंडराते हुए

एक शीतल पवन की बहती एक पावन धार से

अपने जीवन की

एक त्योहार के उल्लास सी ही

नई शुरुआत करें

हर दिन जीवन के सफर का

एक प्रारंभिक बिंदु होता है

सांझ होते होते

सूरज के छिपने पर

रात होते होते

उस दिन का अंत हो जाता है

जो कार्य इस एक दिन में

सम्पादित हो पाये

वही किसी के जीवन की कहानी की

किताब के पन्ने का

एक हिस्सा बन पाये

दिन गुजर गया

जीवन का एक दिन कम हुआ

अगला दिन जो लहराता आया

एक उम्मीद की रोशनी भरा

उसने आपको कुछ नया

कुछ बेहतर

कुछ पूर्णता को पाता हुआ

करने को उकसाया

नये पलों की लड़ियों की एक नई शुरुआत

करी

त्योहार को मनाने की तैयारी सी

उसमें शामिल होकर

इस दिन में भी

सफलतापूर्वक एक कीर्तिमान स्थापित

करने की।