in

नई आशा के झूले में

नई आशा के झूले में

झूल रही

अतीत की पुरानी यादों के साथ

सब कुछ इस संसार में बदल जायेगा लेकिन

एक शायद मैं ही समय के साथ नहीं

बदलूंगी

आशा नई हो या पुरानी लेकिन

निराशा से कई गुना बेहतर है

थोड़ा बहुत निराश होने में

कोई बुराई नहीं लेकिन

आशावान होना स्वयं के लिए और

सबके लिए हितकर है

आशा का फूल

दिल की बगिया में

हमेशा महकता रहना चाहिए

यह कभी मुर्झाना नहीं चाहिए

आशा का फूल खिलेगा तो

दूसरों के दिलों में भी

आशा का सूरज उगेगा

आशा का कोई एक जो दीपक

जलेगा तो

अंधेरे का कोहरा छटेगा और

दूर दूर तक उजियारा फैलेगा

आशा को मन में

सदैव एक दिल की धड़कन के

अनमोल उपहार सा ही संजोकर रखना

इसका अस्तित्व जो

एक लंबे समय तक बरकरार रहा तो

एक नई आशा का फिर

उससे एक नई आशा का

अवश्य जन्म होगा और

आशाओं के

झिलमिलाते दीपक की लड़ियों से

घर संसार का कोना कोना

सजेगा।