in

तूफान बचाता है मारता नहीं

तूफान तो

बिना बताये

आते हैं

आकर चले जाते हैं

मेहमान होते हैं

यह कुछ पल के

सब कुछ अस्त व्यस्त करके

ऐसे जड़ से गायब हो जाते हैं

जैसे की यह कभी आये ही नहीं थे

जाते समय पर

अपने निशान और परछाइयां तो छोड़ जाते हैं

इन्होंने कितनी तबाही मचाई

इसका आंकलन तो कोई

इनके खत्म होने के पश्चात ही

कर सकता है

तूफान आयेगा तो

तबाही तो करेगा

उसका मादा कम या अधिक हो

सकता है लेकिन

कोई भी तूफान

जो अचानक ही आते हैं

किसी की जिंदगी में

सबक तो बहुत सारे दे जाते हैं

धूल बेशक झोंकते हैं

आंखों में पर

बंद आंखों को यह खुलवाते हैं

खुली आंखों पर पड़ा होता है जो पर्दा

उसे हमेशा के लिए हटाते हैं

तूफान का अंदेशा होने पर

समय रहते इससे निबटने की

तैयारी कर ली तो

क्षति कम होगी

इसे हल्के में लिया तो

हानि निश्चित तौर से

अधिक होगी

तूफान आया

चला गया और

तुम जो बच गये तो

यह सीख तो एक बेहतरीन देगा

जीवन को देखने का नजरिया ही

बदल देगा

यह तुम्हें दुर्बल नहीं बनायेगा बल्कि

विषम परिस्थितियों से

लड़ने की तुम्हें ताकत देगा

हौसला देगा

बल देगा

तुम्हें शारीरिक, मानसिक और

आत्मिक रूप से सशक्त बनायेगा

तूफान एक समय बिंदु पर

कुछ तबाही तो कर सकता है पर

आगे के लिए वह तुम्हें सचेत और

कई बार बचा भी रहा होता है

तेज बारिश और तूफान आया

घर की छत उड़ी या

कोई खिड़की के शीशे या

दरवाजे टूटे

यह ठीक है लेकिन

इसके कारण जो घर से नहीं

निकले और

शायद किसी बड़े हादसे का हो

जाते शिकार

उससे बचे

इसे कोई नहीं सोचता

अपनी जिंदगी की किताब के पन्नों को

कभी पलट कर देखना और

गौर फरमाना कि

कहीं कोई थोड़ा बहुत नुकसान तो

झेला होगा एक समय बिंदु पर लेकिन

वह कैसे आगे के समय के

लिए एक रक्षा कवच साबित हुआ

यह कोई एकाएक देख नहीं पाता

तूफान आया तो

मैं नदी पार करने के लिए

नौका में नहीं बैठी

मैं पार नहीं जा सकी

इसको कोसूं या

मेरे प्राणों की रक्षा हुई

इसका मैं भगवान को धन्यवाद दूं

तूफान अगर जीवन नहीं लेता है तो

यह हमेशा बचाता ही है

कभी किसी को मारता नहीं

यह बात मन की आंखें खोल कर

ध्यान पूर्वक समझने की कोशिश करी तो

समझ आ जायेगी।