एक बाजी मारी तो चल दे ताली
तन रहे स्वस्थ तो मन भी रहे चंगा और चेहरे पर फैले एक सूरज की आभा सी लाली
सही कदम जो बढ़ा लिए समय रहते सही दिशा की ओर तो
कड़वी दवा नहीं, पीते रहेंगे उम्र भर अमृत के मिठास से भरपूर निर्मल पानी।
एक बाजी मारी तो चल दे ताली
तन रहे स्वस्थ तो मन भी रहे चंगा और चेहरे पर फैले एक सूरज की आभा सी लाली
सही कदम जो बढ़ा लिए समय रहते सही दिशा की ओर तो
कड़वी दवा नहीं, पीते रहेंगे उम्र भर अमृत के मिठास से भरपूर निर्मल पानी।
0 Comments