in

जीवन से जुड़ी हर बात एक चमत्कार

चमत्कार होते हैं या नहीं

यह न सोचकर

यह मानकर चलें कि  

होते हैं और

कर लें इस पर पूरा विश्वास तो

यह सकारात्मक सोच

आपको एक दैवीय ऊर्जा से भर

देगी और

आप जो कुछ अपने इस छोटे से

जीवन में चाह रहे हैं

उसको पाने में

आपकी आंशिक या पूर्ण रूप से

मदद करेगी

कभी कभार नहीं भी पर

आप यह दृढ़ निश्चय कर लें कि

मेरे कार्य पूर्ण होंगे

ईश्वर मेरे साथ है

यह सारी सृष्टि मेरी

पालनहार है

इस धरती का प्रत्येक प्राणी

मेरा हित चाहता है

मैं सबको प्यार करता हूं और

सब मुझे भी तो

निश्चित तौर से

आपके जीवन में चमत्कार

होने शुरू हो जायेंगे यानी

आप जो चाह रहे हैं

जैसा चाह रहे हैं

वह होगा

यह भी सम्भव है कि

कभी इच्छा स्वरूप फल की

प्राप्ति न हो तो

कहीं से भी खुद में

नकारात्मकता न लायें  

इसे भी भगवान का प्रसाद

मानकर स्वीकार करें और

यह सोचें कि इस समय बिंदु पर

चाहे नहीं लेकिन

आगे चलकर मुझे इसके

बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं

आपका जन्म

आपका जीवन

यह दुनिया

यह रिश्ते

यह घटनायें, दुर्घटनायें  

होने अनहोनी

यह समय का चक्र

यह प्रकृति

यह कायनात

यह ब्रह्मांड

यह धरती

यह आकाश

यह मिलना बिछड़ना

यह रास्ता और उससे जुड़ी

मंजिल

सपने, हकीकत,

इच्छायें, तृष्णायें, वासनायें

यह दायरे

यह बन्धन

कभी विस्तृत तो

कभी सिमटे हुए सपनों के आकाश

दुनिया में दुनिया

चारों तरफ विचरती

अनंतता

इन सबकी हमें आदत है

जिसके कारण अक्सर यह हमें चमत्कार

प्रतीत नहीं होते जबकि होते हैं

गौर से देखें तो

शून्य से शून्य तक के

सफर में

इसका हर संभव बिन्दु

एक चमत्कार ही है

यह चमत्कार ही तो है कि

रोज रात को सोकर

अगली सुबह जो उठते हैं तो

जिन्दा होते हैं और

अपने काम में

सांस लेते हुए

फिर जुट जाते हैं

कितनी बार कोई अदृश्य

शक्ति होती है जो

आपको यह महसूस भी होता है कि

आपकी रक्षा कर रही है

मानो तो चमत्कार है

न मानो तो भगवान भी

सामने खड़े हों तो

इस सत्य से भी इंकार है

जन्म से लेकर मृत्यु तक

किसी के भी जीवन से जुड़ी

हर बात एक चमत्कार है

गहराई में जाकर इसकी पर

हाथ कुछ नहीं आयेगा

ऐ मानव तू इस

भूल भुलैय्या में डूबकर ही

मर जायेगा

जमीन की सतह पर रहकर

मानव का धर्म है कि

एक अच्छा जीवन जीने का

प्रयत्न करे और वह भी

सरलता के साथ

चमत्कार होते हैं

ऐसा होता है कि नहीं

इसमें न उलझकर

यह सोच बना लें

अपने में एक शक्ति के

विकास का फिर अनुभव करें

हर घटनाक्रम को

यह मानें कि

वह आपके अनुसार नहीं भी

है फिर भी

भविष्य में यह चमत्कारिक

सिद्ध होगी

आपका भला करेगी

आपकी हक में कार्य करेगी

मानव के रूप में इस संसार में

जन्म मिल गया

क्या यह किसी चमत्कार से

कम है

इसे अच्छे कार्यों में

हो सके तो लगाइये और

हर किसी के जीवन में

एक चमत्कारिक परिवर्तन लाकर

उसका जीवन सुखी,

खुशियों से भरा और चमत्कारी बनाइये।