in

जादू का एक पिटारा है यह कल्पनाओं की परिकल्पना तो

कल्पना शक्ति से

बहुत कुछ है सम्भव जो

यथार्थ में प्रतीत होता है असम्भव

सपनों के पंखों से हम

मनचाही दिशा में उड़ान भर

सकते हैं

बिना रास्तों की मंजिल को हम

बिना सफर तय कर सकते हैं

प्रेम के सागर में गोते लगा सकते हैं

खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति

घोषित कर सकते हैं

दर्पण में स्वयं की सुंदरता को

भर सकते हैं

तितली को फूल से उठाकर

चांद की सतह पर उतार सकते हैं

आसमान को जमीन पर उतार सकते हैं

जमीन को आसमान पर बिठा सकते हैं

जीवित को मृत तो

मृत को जीवित कर सकते हैं

जादू का एक पिटारा है

यह कल्पनाओं की परिकल्पना तो

जो भी हम पाना चाहे उसे जादू भरी

कल्पना की एक छड़ी घुमाकर

पलक झपकते ही पा सकते हैं।