in

गांव की सड़क एक शहर की सड़क नहीं

कोई भी गांव

एक शहर नहीं है और

किसी गांव की सड़क

एक शहर की सड़क भी नहीं है

गांव की सड़क पर

शहर की सड़क की तरह ही भीड़ नहीं होती

यह थोड़ी तो खाली होती है

यहां चलने को जगह तो मिलती है

दम नहीं घुटता

ताजी हवा भीतर भरती है और

खुलकर सांस आती है

गांव की सड़क साफ सुथरी होती है

सड़क के साथ साथ नदी बहती है

पेड़ों की हरियाली होती है

फूलों की सुगंध होती है

खेतों की फसलें हवा संग लहरा रही होती हैं

पंछी गा रहे होते हैं

मोर नाच रहे होते हैं

कोयल कूक रही होती है

पशु चारा चर रहे होते हैं

बच्चे मस्त होकर खेल रहे होते हैं

औरतें घरों में तो

आदमी खेतों में मिलजुल कर

काम कर रहे होते हैं

एक प्राकृतिक वातावरण होता है

शहर की तरह ऊंची ऊंची बिल्डिंगों के साये

सिर पर नहीं मंडराते और

न ही काले धुएं के धब्बों के

गुबार।