क्या कहना है
कहो मुझे
दुख दर्द बांटो
न सहो उसे
दिल की बातें करने से
मन होता हल्का और
स्वस्थ
तन की पीड़ा भी भागती
कोसों दूर
प्यार का मरहम
जख्मों पर लगाने से होता
मुफ्त में उपचार और
मिलता असीमित लाभ।
क्या कहना है
कहो मुझे
दुख दर्द बांटो
न सहो उसे
दिल की बातें करने से
मन होता हल्का और
स्वस्थ
तन की पीड़ा भी भागती
कोसों दूर
प्यार का मरहम
जख्मों पर लगाने से होता
मुफ्त में उपचार और
मिलता असीमित लाभ।
0 Comments