कोई मुझे प्यार नहीं करता है


0

कोई मुझे प्यार नहीं करता है

इसमें असत्य जैसा कुछ नहीं

पूर्ण रूप से यह कथन सत्य है

प्यार और वह भी

सच्चा प्यार

नसीब वालों को ही मिलता है

सारी उम्र बीत जाती है

इस सच्चे प्यार को पाने की

तमन्ना दिल में लिए

सब कुछ मिलता है

एक यह ही है जो हासिल नहीं

होता

प्यार के जाल में

अपनी विपरीत परिस्थितियों के

चलते जो कोई फंस जाये तो

सफलता तो कम ही हाथ लगती है

प्यार के नाम पर

उसका शारीरिक,

मानसिक, आत्मिक,

भावनात्मक

इस तरह के न जाने कितने ही

शोषण किये जाते हैं

सबसे सरल, शुद्ध और

सौम्य प्यार तो

मां-बाप और उनके

बच्चों के बीच होता है

इनके बीच के प्यार में

स्थायित्व होता है जो

कहीं और सम्भव नहीं

संसार में जिस दिन

यह दोनों नहीं उस

दिन से प्यार प्राप्त करने का

एकमात्र स्रोत केवल प्रभु रह जाते हैं

कोई दूसरा उसकी जगह कदापि नहीं

ले सकता।


Like it? Share with your friends!

0

0 Comments

Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals