in

कोई पुराना पोस्टकार्ड

कोई पुराना पोस्टकार्ड

कहीं हाथ लग जाये तो

ऐसा महसूस होता है कि

जैसे पुरानी यादों का कोई

अनमोल खजाना हाथ लग गया हो

लोग तो जिंदा होने पर भी

इस दुनिया में नहीं मिलते लेकिन

यह पुराने साजो समान

पुराने खत, पुराने पोस्टकार्ड

जब कभी हाथ लगते हैं तो

एक गुजरे लम्हों के

अहसासों में वापस खींच कर ले

जाते हैं

ऐसा लगता है कि

जैसे सब कुछ पीछे छूटा हुआ

भुलाया हुआ

गुजरा हुआ

वापस लौट आया हो

सोते से जाग गया हो

रात की नींद से जैसे

कोई ख्वाब जागा हो

ताजी हवा में सांस भरता

अपने लड़खड़ाते कदमों पर

कोई बीता पल खड़ा हो गया हो

पुराने पोस्टकार्ड पर लिखा

हर लफ्ज

एक रूहानी अहसास देता है

उसके कोने में लिखा

किसी के घर का पता तो

बिना कदम उठाये ही सीधे

उसके घर के दरवाजे तक

पहुंचा देता है

उसके दिल का दरवाजा

खटखटाता है

इस बार हमेशा के लिए उसके

दिल में उतरने के लिए।