in

एक प्यार का गुलदस्ता

जिसके दिल में प्यार होगा

वही एक फूलों का गुलदस्ता

प्यार से परिपूर्ण

प्यार का एक प्रतीक चिन्ह  

प्यार से किसी को दे पायेगा

अपने हाथों से उसके हाथों में

थमा पायेगा

अन्यथा नहीं

एक प्यार का गुलदस्ता

प्यार के फूलों से ही बना होना चाहिए

इसकी सजावट भी प्यार से ही की जानी

चाहिए

इसमें फूल बिना शूल के

लेने चाहिए

फूल प्यार के भाव को दर्शाते होने

चाहिए

किसी फूल को प्यार अधिक हो

दूसरे को हो कम

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

यह अधिक महत्वपूर्ण है कि

हर फूल के दिल में प्यार भरा होना

चाहिए

एक प्यार का गुलदस्ता जिसको भी

दिया जाये उसको भी

प्यार का अहसास होना चाहिए

प्यार देने वाले के समर्पण भाव को

उसे प्यार भरी आंखों से ही देखना

चाहिए

एक प्यार का गुलदस्ता प्रतीक हो

बस प्यार का

न कि किसी भी प्रकार की

घृणा,

ईर्ष्या द्वेष,

तिरस्कार,

अपमान या

मानसिक विकार का

रंग कैसा भी हो

रूप कैसा भी हो

इसका आकार, प्रकार आदि

कैसा भी हो

यह सब छोड़कर

सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात तो यही कि

एक प्यार का गुलदस्ता

प्यार के फूलों से ही सजा और

प्यार की सुगंध को चारों दिशाओं में

फैलाने वाला ही होना चाहिए।