in

Titli ka Anurodh: A poem by Neeti Parti


फूलों के मीठे रसपान की मिठास लिए
विचित्र रंगों का लिबास ओढ़े
अपने रास्ते में खुशबु बिखेरे
मैं ही हूँ इस दुनिया को बनाये
 
मेरे खूबसूरत नाज़ुक़ पंखों पर है सृष्टि समाई
 
पूछो कैसे? बूझो कैसे?
 
परागण ही धर्म और कर्म हैं मेरे
जिससे उत्पन्न हों फूल, पत्ते, पेड़ और पौधे
इन पर रहते पक्षी सुनहरे
इन पर निर्भर पशु हमारे
 
छोटे पशु बनते बड़ों का आहार
और सम्पूर्ण होता खाद्य जाल
निर्दयी मानव जानता मेरा हाल
कठोर मनुष्य करते मेरा ख्याल
 
मेरे खूबसूरत नाज़ुक़ पंखों पर है सृष्टि समाई
 
विनती करती हूँ मैं आज
पकड़ो, ठेस पहुंचाओ मुझे
अपने बच्चों का मित्र बनाओ मुझे
प्यार से रिश्ता जोड़ो मुझसे
 
पूछो क्यों? बूझो क्यों?
 
क्यूंकि……
 
मेरे खूबसूरत नाज़ुक़ पंखों पर है सृष्टि समाई