in

PRESS RELEASE: PARWAAZ 2022

PRESS RELEASE

The Asian Literary Society organized the PARWAAZ-2022-an initiative to showcase the talent of differently-abled people

On  5th February 2022, the Asian Literary Society in association with the ALSphere Foundation organized the PARWAAZ 2022 event (An initiative to showcase the talent of differently-abled people). In light of the present Covid-19 scenario, this event was conducted online. The day-long event started with a panel discussion on  “Disability is not necessarily incapability”. The panelists Mr. Madhusudan Srinivas (Former Senior Editor NDTV) and Ms. Geetha Poduval (Founder, Drzyashakti Trust & Motivational Speaker) discussed issues related to people with special needs and the ways to empower them with skills.


In PARWAAZ 2022,  people with special needs from India, UAE, and the USA enthusiastically showcased their exemplary talents. The participants included Aakash Thather, Anoushka Tandon, Anvi Vijay Zanzarukia, Benzy Kumar, Devansh Chandra, Jatin Rathod, Joanne Rodrigues, Keta Trivedi, Kamisetty Venkat, Krishnendu Chatterjee Mohini Chandraprakash Sharma, Muskaan Malhotra, Rashmi Patil, Sharan Delhivala, Shreyan Chakraborty, Siddharth Shakya, Syed Hyder Ali, Urvi Bhaveshbhai Rathi, Usaid Shaikh, Zinnia Desai, Ananya Halarnkar, Brydan Rodrigues, Rakshita Dineshbhai Bhagat, Jyot Tanna, Avaneesh Selvakumar, Md Affan Hashmi, Jay Gangadia and Bihag Srinivas.

This event was moderated by ALS administrators Ms. Zeba Hashmi and Ms. Nisha Tandon. The program ended with the felicitation of all the participants.

It was heartening to note the warm, positive response to the “PARWAAZ-2022” program from all the invitees, participants, and audience members from all over the world.


प्रेस विज्ञप्ति

दिव्यांगजनों की अनूठी प्रतिभा प्रदर्शित करने हेतु एशियन लिटरेरी सोसाइटी द्वारा परवाज़-2022 का आयोजन

5 फरवरी, 2022 को, एलसफेयर  फाउंडेशन एवं एशियन लिटरेरी सोसाइटी ने दिव्यांगजनों की अनूठी प्रतिभा प्रदर्शित करने हेतु परवाज़- 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया। वर्तमान कोरोना महामारी  को देखते हुए यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत “विकलांगता, अक्षमता नहीं ” विषय पर एक पैनल चर्चा के साथ हुई। पैनलिस्ट श्री मधुसूदन श्रीनिवास (पूर्व वरिष्ठ संपादक एनडीटीवी) और सुश्री गीता पोडुवल (संस्थापिका, द्रज्यशक्ति ट्रस्ट) ने दिव्यांगजनों  से संबंधित मुद्दों और उन्हें कुशल  बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

परवाज़ 2021 में भारत, संयुक्त अरब अमीरात और अमरीका के  दिव्यांगजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी अनूठी  प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों में आकाश ठाथर, अनुष्का टंडन, अन्वी विजय ज़ांज़ारुकिया, बेंजी कुमार, देवांश चंद्र, जतिन राठौड़, जोआन रोड्रिग्स, केता त्रिवेदी, के  वेंकट, कृष्णेंदु चटर्जी , मोहिना चंद्रप्रकाश शर्मा, मुस्कान मल्होत्रा, रश्मि पाटिल, शरण डेल्हीवाला, श्रेयन चक्रवर्ती, सिद्धार्थ शाक्य, सैयद हैदर अली, उर्वी भावेशभाई राठी, उसैद शेख, जिन्निया देसाई, अनन्या हलर्नकर, ब्रायडन रोड्रिग्स, रक्षिता दिनेशभाई टी भगत, कुमार ज्योत, अफ्फान हाशमी, जय गंगाडिया और बिहाग श्रीनिवास शामिल थे।

इस कार्यक्रम का संचालन एएलएस प्रशासिका सुश्री ज़ेबा हाशमी और सुश्री निशा टंडन द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। एलसफेयर फाउंडेशन एवं एशियन लिटरेरी सोसाइटी के  परवाज़-2022 को दुनिया भर के दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और उन्होंने कोरोनोवायरस महामारी के समय एशियन लिटरेरी सोसाइटी (एएलएस) की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।