in

PRESS RELEASE: ASIAN LITERARY SOCIETY SELECTED IN 2021 FACEBOOK ACCELERATOR PROGRAM

Asian Literary Society has been chosen by Facebook to partner in its Community Accelerator Program. It is among 13 selected communities from India from 13,000 applicants.

Asian Literary Society was started in 2017 to promote Asian art, culture, and literature all over the world. With over 16,000 members from more than 100 countries, the community has provided a vibrant platform to writers and artists to showcase their talent. The group has also organized many programs for people with special needs.

The founder of the Asian Literary Society, Manoj Krishnan, in a statement, said, “Being the only literary and art Community chosen for India cohort was indeed a great surprise to us. This international recognition through FB accelerator Program would help us to reach to more  writers and artists across Asia who can access our world-class platform to hone their skills, learn the art of sustainability, and excel in their chosen fields.”

Asian Literary Society will receive up to $ 50,000 for its participation in the program and fund its community initiatives.

A total of 131 participants have been chosen by Facebook from 9 regions with countries like Argentina, Colombia, Chile, Peru, Mexico, Brazil, United States, Philippines, Indonesia, Thailand, Singapore, Malaysia, United Kingdom, Germany, Switzerland, Austria, South Africa, Kenya, Nigeria, Egypt, Morocco & India.

The Community Accelerator is part of Facebook’s Community Leadership Program, a global initiative that invests in people building communities.

In this program, the founding members will receive training to learn skills to lead effective teams, engage members in projects that further community goals, manage volunteers, and more.

 
 

 

प्रेस विज्ञप्ति: एशियन लिटरेरी सोसाइटी को 2021 के फेसबुक एक्सेलेरेटर प्रोग्राम में चुना गया
एशियन लिटरेरी सोसाइटी को फेसबुक ने अपने कम्युनिटी एक्सेलेरेटर प्रोग्राम  के लिए चुना है। एशियन लिटरेरी सोसाइटी 13,000 आवेदकों में से भारत के 13 चयनित समुदायों में एक  है।
एशियन लिटरेरी सोसाइटी की शुरुआत 2017 में एशियाई कला, संस्कृति और साहित्य को पूरी दुनिया में बढ़ावा देने के लिए की गई थी। 100 से अधिक देशों के 16,000 से अधिक सदस्यों की इस संस्था ने लेखकों और कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक विश्व-स्तरीय मंच प्रदान किया है। साथ ही इस संस्था ने दिव्यांगों के लिए भी कई कार्यक्रम भी आयोजित किए हैं।
एशियन लिटरेरी सोसाइटी के संस्थापक, मनोज कृष्णन ने एक बयान में कहा, “इंडिया कॉहोर्ट के लिए चयनित एकमात्र साहित्यिक और कला क्षेत्र की संस्था होना वास्तव में हमारे लिए बेहद गर्व की बात है । फेसबुक एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के माध्यम से यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता हमें पूरे एशिया में और अधिक लेखकों और कलाकारों तक पहुँचने  में मदद करेगी जो अपनी लेखन एवं कला को हमारे विश्व स्तरीय मंच के जरिये जन-जन तक पँहुचा सकते हैं।
फेसबुक एक्सेलेरेटर प्रोग्राम में चयनित एशियन लिटरेरी सोसाइटी   $50,000 तक का अनुदान प्राप्त करेगी।
फेसबुक द्वारा अर्जेंटीना, कोलंबिया, चिली, पेरू, मैक्सिको, ब्राजील, संयुक्त राज्य अमेरिका, फिलीपींस, इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया , दक्षिण अफ्रीका, केन्या, नाइजीरिया, मिस्र, मोरक्को और भारत जैसे कई देशों से कुल 131 प्रतिभागियों को चुना गया है।
कम्युनिटी एक्सेलेरेटर फेसबुक के वैश्विक कम्युनिटी लीडरशिप प्रोग्राम का हिस्सा है जिसमें चुने गए सदस्य सामुदायिक परियोजनाओं हेतु नेतृत्व कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।