PRESS RELEASE
ALS Parwaz Forum organized a Training program on the occasion of World Autism Awareness Day
On the occasion of World Autism Awareness Day, the Asian Literary Society’s ALS Parwaaz Forum in association with New Way Special School organized a parents training program and an assessment session for children with autism at Porecha Auditorium in Ahmedabad.
Ms. Zeba Hashmi, (Administrator, ALS) in her inaugural address, stressed upon the need to empower special needs parents and caregivers and how to help them to understand their children and manage their challenges. Ms. Damini Patel was the expert speaker who shared various strategies to train children with Autism. Mr. Michael Pillai and Ms. Murali Srinivas also addressed the audience and discussed various problems faced by special needs families and caregivers. In this program, many special needs parents and caregivers enthusiastically participated and appreciated ALS Parwaaz Forum for this initiative.
Mr. Manoj Krishnan (Founder, ALS), in his message, said that ALS Parwaaz Forum was committed to support individuals of all ages with various disabilities, alongside their families and caregivers. He thanked ALS Parwaaz Forum volunteers, Mr. Jagdish Patel (Founder, New Way Special School), and Blind People’s Association for their valuable support.
United Nations General Assembly has declared 2nd April as World Autism Awareness Day. It is observed every year to support people with autism and help to improve their lives.
हिंदी विज्ञप्ति
वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के अवसर पर एएलएस परवाज फोरम द्वारा ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के अवसर पर एशियन लिटरेरी सोसाइटी के एएलएस परवाज फोरम ने न्यू वे स्पेशल स्कूल के साथ अहमदाबाद के पोरेचा ऑडिटोरियम में ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों के लिए असेसमेंट सेशन और पैरेंट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
सुश्री जेबा हाशमी, (प्रशासिका, एएलएस) ने अपने उद्घाटन भाषण में दिव्यांगों के माता-पिता और सहायकों को सशक्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि कैसे उन्हें अपने बच्चों को समझने और चुनौतियों का सामना करने में मदद करनी चाहिए। सुश्री दामिनी पटेल (विशेषज्ञ वक्ता) ने उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्न रणनीतियाँ बताई। श्री माइकल पिल्लई और सुश्री मुरली श्रीनिवास ने भी दर्शकों को संबोधित किया और दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार साझा किए। इस कार्यक्रम में, कई दिव्यांग और उनके माता-पिता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उन्होंने एएलएस परवाज़ फोरम के इस पहल की सराहना की।
श्री मनोज कृष्णन (संस्थापक, एएलएस) ने अपने संदेश में कहा कि एएलएस परवाज़ फोरम दिव्यांगों के साथ-साथ उनके परिवारों और सहायकों की सहायता हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने एएलएस परवाज़ फोरम के स्वयंसेवकों, श्री जगदीश पटेल (संस्थापक, न्यू वे स्पेशल स्कूल) और ब्लाइंड पीपल्स एसोसिएशन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2 अप्रैल को वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के रूप में घोषित किया है। यह हर साल ऑटिज्म से पीड़ित लोगों की मदद करने और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए मनाया जाता है।