in

इनाम तो एक ऐसा सितारा है जो

उम्र की चाहे कोई भी

दहलीज पार कर लो लेकिन

इनाम मिलना

चाहे वह एक फूल ही हो

चॉकलेट हो या टॉफी हो

यह अनुभूति

मन में एक उमंग की तरंग जगा देती है

दिल का कोना कोना खुशियों से भर देती है

सोये हुए बचपन की बच्चे सी ही एक भावना को

जगा देती है

कोई कितना उत्साहित महसूस करता है

जब उसके कार्य को सराहा जाता है और

उसकी पीठ ठोककर उसे शाबाशी देते हुए

उसके हाथ में इनाम के नाम पर

कुछ भी पकड़ाया जाता है

इनाम मिलना

किसी अनमोल खजाने के मिलने के जैसा है

यह किसी के लिए एक ऊर्जा के स्रोत का द्वार है

यह किसी को इतनी शक्ति प्रदान करता है कि

वह जग में अपना नाम पैदा करता हुआ

एक सूरज सा चमकने के लिए

नित नये संकल्प लेकर

अपने कार्य में हर पल जुटा रहकर

बड़े और महान योगदान

अपने क्षेत्र में देता है

इनाम तो एक ऐसा सितारा है जो

किसी के हृदय स्थल पर हमेशा के लिए अंकित

हो जाता है

खुद भी चमकता है और

उसे भी निरंतर चमकाने में उसका सहयोग करता है।