in

सच्चा साथी

साथी तो सच्चा वही है

जो उम्र भर साथ निभाए

दिल के रिश्तों को बांधे तो

किसी पक्की डोर से

कच्ची डोर से जो गर बांधे तो

वह रिश्ते तो

उम्र का एक पड़ाव भी

पार नहीं कर पाएगें।