in

किताब में बेशक लिखी हो कोई

किताब में बेशक लिखी हो 

कोई दुख भरी कहानी लेकिन

जो कभी किसी को पढ़कर सुनाओ तो 

बना दो उसे कोई प्रेरक, प्रासंगिक या 

मनोरंजक साम्रगी

सबको एक बच्चों के मासूम मन सी गुदगुदाती, लुभाती, हंसाती

कोई रोचक, हल्की-फुल्की, परियों की एक दास्तान सुहानी।