in

एल्बम – अतीत की याद: रिमझिम श्रीवास्तव द्वारा रचित कविता

जाने कितनी स्मृतियाँ समेटे

अपने भीतर ,

अतीत की पहचान है

ये एल्बम |

 

चित्रों की माला

जिनको प्यार से सहेजा

इसके पन्नों ने ,

अतीत की मुस्कान है

ये एल्बम |

 

फिर से जी लो

अपना सुनहरा बचपन

इन चित्रों में ,

अतीत की याद है

ये एल्बम |

 

मुलाकात कराती हमारी

उन किरदारों से

जो अब इस दुनिया में नहीं ,

कितनी बहुमूल्य है

ये एल्बम |