वह अभी है
वह अभी जिन्दा है
इस दुनिया में है
मेरे सामने है
मेरे दिल में है
मुझे उससे प्यार है
उसे भी मुझसे प्यार है
जितना मुझे है
उसे उससे ज्यादा है
मरते दम तक साथ अपना न
छूटेगा
यह एक दूजे से
हम दोनों का वादा है
वक्त करवट लेता है
सारा मंजर मेरी नजरों के सामने
तैरता हुआ
अपना रंग, रूप और
मेरे ऊपर पड़ रहे अपने प्रभाव को
बदलता है
अब वह नहीं है
अब वह मर चुका
इस दुनिया को अलविदा कह
चुका
मेरा दिल पर उसे
एक पल के लिए भी
भुला नहीं पाया
मेरे दिल में वह बसता है
मेरी आंखों को हर सू वह ही
दिखता है
मेरे कानों में वह रसभरी,
मीठी, प्यार की बातें अब भी
करता है
मेरा उससे यह रिश्ता
उसके न रहने पर भी
खत्म नहीं हुआ
प्यार का सफर तय हो रहा
मंजिल इसकी हसीन है
दिल में मेरे लेकिन अब
उसकी यादों की एक टीस है
चुभन है
दर्द है
प्यार करने वाला सामने हो और
प्यार करता रहे तो
रुह को एक सुकून मिलता है
कहीं फिर वह न रहे तो
दिल में प्यार की तार
बजती रहती है लेकिन
जब जब उसे छेड़ो
दर्द का सागर ही झलकता है
जब जब वह बजती है तो
बस दर्द की इंतहा की एक झंकार लिए।