दिल की आवाज़


0

मैं तो अक्सर

अपने दिल की आवाज़ सुनती हूं और

पहुंच जाती हूं

उसके घर की चौखट तक

उसका दरवाजा खटखटाने

यह जानकर आश्चर्य होता है कि

वह भी बेताब था

उसी पल मुझसे मिलने के लिए

वह भी चाहता था दिल से कि

आज मैं उसके घर पहुंच जाऊं

उससे मिलने

किसी के हाथ यह संदेशा

मेरे घर तक पहुंचाने का प्रयास भी

किया था उसने

उसने दिल से पुकारा

मेरे दिल ने उस आवाज़ को

सुना और

मैं फिर खुद को रोक नहीं पायी

और पहुंच गयी उससे मिलने

उसके घर तक

उसके दिल तक

यह दिल से दिल के जुड़े क्या संबंध होते हैं

यह दिल से किसी को पुकारना

दिल की आवाज़ को सुन पाना

यथार्थ में उसी चरितार्थ होते हुए

देखना

दिल का धड़कना

दिल का तड़पना

दिल का मचलना

दिल का बेताब होना

दिल का उठना

तेज कदम बढ़ाकर किसी

दिशा में चल देना

सागर की लहरों पर हिचकोले

खाते हुए

एक छोटी सी नैय्या दिल की

हल्की सी बुझती हुई पर

दिल में एक चिंगारी की सी ही

आग लगाती आवाज़ को

सुन लेना।


Like it? Share with your friends!

0

0 Comments

Choose A Format
Story
Formatted Text with Embeds and Visuals