यह क्या है
शायद है कोई सूरज की उजली किरण
हमारे जीवन में भरे अंधेरे को
दूर करने हम तक चल कर आई है
यह है एक दिन रात जगमगाता
ज्ञान का दीपक
इसे जलाओ और
अपने अज्ञानी मन को
ज्ञान की रोशनी से झिलमिलाओ
घर बैठे ही
सारे संसार की यात्रा करो
बिना कहीं जाये
मनचाहे व्यक्ति से मिलो
जो वस्तु चाहिए
उसे अपने द्वार पर ही मंगवा लो
जो भी प्रश्न तुम्हारे मन में उठे
उनके हल इस जादू के चिराग से
पा लो
खाली समय में इसके माध्यम से
कुछ नया सीखो
नित कुछ नया करो
अपने जीवन में खुशियों के रंग भरो।