PRESS RELEASE
Asian Literary Society’s 4th Asian Literary Confluence 2021
Asian Literary Society organized its 4th Asian Literary Confluence with great fanfare on 30th October 2021.
Mr. Manoj Krishnan (Author and Founder, Asian Literary Society) delivered the Keynote Address touching upon the new initiatives and innovative programs conducted by ALS during the year. He officially declared the results of ALS’ annual 2021 Wordsmith Awards, Sagar Memorial Award, Gitesh Biva Memorial Award, and Photography Contest, and announced the names of all the winners.
A series of interesting and interactive ‘live’ sessions covering varied aspects of literature, photography, and ALS’ social initiatives were organized during the day as a part of the 4th Asian Literary Confluence.
The morning session included an interactive session entitled “Addressing Special Needs Families” with Ms. Nishath Kirmani Ali (Joint Secretary, Autism Society of India) that was moderated by Ms. Zeba Tabassum (Administrator, ALS).
The first post-lunch session was entitled “Stories – Expressions Beyond the Enclave of Time”, Ms. Archana Ranjan (Writer & Former Indian Bureaucrat). This session was moderated by Ms. Neha Gupta and Ms. Ankurita Khajanchi (Program Co-ordinators, ALS). The second session of the afternoon was a Panel Discussion on the thought-provoking topic: “Nurturing the Poet Within You” in which the Panelists included some of the Jurors of ALS’ annual contests – Ms. Shubha Sagar (Writer & Poet), Dr. Aparna Bagwe (Writer, Poet, & Administrator, ALS), and Dr. Vimla Gupta (Writer & Poet). The session was moderated by Ms. Sheela Iyer and Ms. Vandana Bhasin (Program Co-ordinators, ALS). In the evening, there was a Panel Discussion on the topic “Literature Mirrors the Multiplicity of Asian Culture and Heritage” with panelists Mr. Daya Dissanayake (Bilingual Author, Poet, and Critic, Sri Lanka) and Ms. Kadambari Kaul (Author & Poet, India). This session was moderated by Dr. Bishakha Sarma (Administrator, ALS) and Ms. Neeti Parti (Program Co-ordinator, ALS).
A highlight of the Confluence was “Melody Night” with singers Mr. Sameer Ansari and Ms. Priyanshu Saxena; the session was conducted by Ms. Anita Chand and Ms. Mani Saxena (Moderators, ALS Performing Arts). The last session of the well-attended event was an interactive session entitled “Life through a Lens” with Mr. Rohit Suri (Eminent Photographer and Juror of this year’s Photography contest). The session was moderated by Ms. Nisha Tandon (Program Co-ordinator, ALS).
It was very heartening to note the enthusiastic response from the invitees, panelists, and the virtual audience comprising of members of the ALS family (ALS, ALS-Arts & Crafts, ALS-Performing Arts, and ALS-Photography) to the Asian Literary Society’s 4th Asian Literary Confluence 2021.
The Asian Literary Society (ALS), a 16,000 plus member Facebook community that organizes events to promote and popularize Asian Literature, Art, and Culture within India and across the world, and has recently been selected for the 2021 Facebook Community Accelerator program. Due to the present scenario of the Covid-19 pandemic, this event was conducted online.
प्रेस विज्ञप्ति
एशियन लिटरेरी सोसाइटी द्वारा चौथे एशियन लिटरेरी कोन्फ़्लुएन्स 2021 का आयोजन
एशियन लिटरेरी सोसाइटी ने 30 अक्टूबर 2021 को अपने चौथे एशियाई साहित्यिक संगम का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया।
श्री मनोज कृष्णन (लेखक और संस्थापक, एशियन लिटरेरी सोसाइटी) ने इस वर्ष के दौरान एएलएस द्वारा संचालित नए कार्यक्रमों के बारे में दर्शकों को अवगत कराया। उन्होंने आधिकारिक तौर पर एएलएस के वार्षिक 2021 वर्डस्मिथ अवार्ड्स, सागर मेमोरियल अवार्ड, गीतेश बीवा मेमोरियल अवार्ड और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के सभी विजेताओं के नामों की घोषणा की।
चौथे एशियन लिटरेरी कोन्फ़्लुएन्स के के दौरान साहित्य, फोटोग्राफी और एएलएस के सामाजिक पहल को शामिल करते हुए दिलचस्प लाइव सत्रों की एक श्रृंखला आयोजित की गई।
सुबह के सत्र में सुश्री निशात किरमानी अली (संयुक्त सचिव, ऑटिज्म सोसाइटी ऑफ इंडिया) के साथ दिव्यांगों के परिजनों हेतु संवादात्मक सत्र शामिल था, जिसे सुश्री ज़ेबा तबस्सुम (प्रशासिका, एएलएस) द्वारा संचालित किया गया था।
दोपहर के पहले सत्र का शीर्षक था “स्टोरीज़ – एक्सप्रेशन बियॉन्ड द एन्क्लेव ऑफ़ टाइम”, सुश्री अर्चना रंजन (लेखिका और पूर्व भारतीय नौकरशाह)। इस सत्र का संचालन सुश्री नेहा गुप्ता और सुश्री अंकुरिता खजांची (कार्यक्रम समन्वयक, ए एल एस) ने किया। दोपहर के दूसरे सत्र में चर्चा का विषय था: “आपके भीतर कवि का पोषण” जिसमें पैनलिस्टों ने एएलएस की वार्षिक प्रतियोगिताओं के कुछ जूरी सदस्यों को शामिल किया – सुश्री शुभा सागर (लेखिका और कवियत्री), डॉ। अपर्णा बागवे (लेखिका, कवियत्री और प्रशासिका, एएलएस), और डॉ विमला गुप्ता (लेखिका और प्रशासिका)। सत्र का संचालन सुश्री शीला अय्यर और सुश्री वंदना भसीन (कार्यक्रम समन्वयक, एएलएस) द्वारा किया गया था। शाम को पैनलिस्ट श्री दया दिसानायके (द्विभाषी लेखक, कवि और आलोचक, श्रीलंका) और सुश्री कादंबरी कौल (लेखिका कवियत्री, भारत) के साथ “साहित्य दर्पण एशियाई संस्कृति और विरासत की बहुलता” विषय पर एक पैनल चर्चा थी। इस सत्र का संचालन डॉ. बिशाखा शर्मा (प्रशासिका, ए एल एस) और सुश्री नीति परती (कार्यक्रम समन्वयक, ए एल एस) ने किया।
इस कोन्फ़्लुएन्स का खास आकर्षण “मेलोडी नाइट” कार्यक्रम था जिसमें गायक श्री समीर अंसारी और सुश्री प्रियांशु सक्सेना आमंत्रित थे। इस सत्र का संचालन सुश्री अनीता चंद (प्रशासिका, एएलएस) और सुश्री मणि सक्सेना (कार्यक्रम समन्वयक, ए एल एस) द्वारा किया गया। अंतिम सत्र श्री रोहित सूरी (इस वर्ष की फोटोग्राफी प्रतियोगिता के प्रख्यात फोटोग्राफर और जूरर) के साथ “लाइफ थ्रू ए लेंस” नामक एक इंटरैक्टिव सत्र था। सत्र का संचालन सुश्री निशा टंडन (कार्यक्रम समन्वयक, ए एल एस) ने किया।
एशियन लिटरेरी सोसाइटी (एएलएस), एक 16,000 से अधिक सदस्यों का फेसबुक समुदाय है जो भारत और दुनिया भर में एशियाई साहित्य, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के लिए ऑफ़लाइन और ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करता है, और जिसे हाल ही में अंतराष्टीय 2021 फेसबुक कम्युनिटी एक्सेलरेटर कार्यक्रम के लिए चुना गया है।कोरोनावायरस महामारी के मद्देनज़र इस बार यह वार्षिक सम्मलेन ऑनलाइन आयोजित की गई थी जिसे सभी प्रतिभागियों और दर्शकों से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।